Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा की रिलीज़ पर वित्त मंत्री ने जताई खुशी, ट्रेलर शेयर करके की तारीफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा की रिलीज़ पर वित्त मंत्री ने जताई खुशी, ट्रेलर शेयर करके की तारीफ

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 18 जनवरी 2025 (15:16 IST)
'रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' एक ऐसी शानदार एनिमेटेड फिल्म है, जो दिखाती है कि कैसे अच्छाई बुराई पर जीत हासिल करती है। साथ ही, ये हमें सिखाती है कि प्रकृति और इंसानों के बीच तालमेल, दोस्ती और भरोसा कितनी बड़ी ताकत हो सकती हैं। ये इंडो-जापानी फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 
 
लोग बड़े पर्दे पर इस फिल्म को अल्ट्रा HD 4K में देखने के लिए खूब एक्साइटेड हैं। वाल्मीकि की इस महाकाव्य गाथा को फिर से देखने का यह मौका बेहद खास होने वाला है। इस फिल्म का तो जलवा ऐसा है कि खुद हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इसे नोटिस कर लिया है। 
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और इसकी सांस्कृतिक अहमियत की तारीफ की है। बस, अब तो लोग और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए।
 
वित्त मंत्री ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, एक खूबसूरत एनिमेटेड रामायण। याद है, मैंने इसे पहले देखा था, ये जापानी कल्चर का खज़ाना है। 1993 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिखाया गया था। अब ये बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।
 
भारत की वित्त मंत्री ने इस फिल्म को 'जापानी सांस्कृतिक खज़ाना' बताया और याद किया कि इसे 1993 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिखाया गया था। अब ये फिल्म फिर से 4K में रिमास्टर्ड होकर बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है, जिससे दर्शकों को इस आइकॉनिक फिल्म को सिनेमाघरों में देखने का मौका मिलेगा।
 
'रामायण : द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' भारत में थिएटर में गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट के जरिए डिस्ट्रीब्यूट की जाएगी। यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में 4K फॉर्मेट में रिलीज होने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्राइम वीडियो पर हुआ अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक का वर्ल्ड प्रीमियर