रितिक रोशन इस समय 'काबिल' की सफलता का मजा ले रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हुई। रोहन भटनागर का पात्र निभाने के लिए रितिक को अब तक बधाइयां मिल रही हैं। कई लोगों का कहना है कि इस फिल्म में रितिक ने बेहतरीन अभिनय किया और थिएटर छोड़ने के बाद अब तक उन्हें यह फिल्म याद है।
हाल ही में रितिक से पूछा गया कि ऐसी कौन सी फिल्म या परफॉर्मेंस है जो उनके लिए यादगार है। रितिक ने आमिर खान की तारे जमीं पर का नाम लिया। रितिक ने कहा 'मैं अपनी फिल्मों के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा, लेकिन हाल ही के कुछ वर्षों में बनी फिल्मों की बात की जाए तो यह फिल्म मेरे लिए यादगार है।'
रितिक ने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है, लेकिन कोई मिल गया का रोहित मेहरा, गुजारिश का ईथान मैस्कैरहेनास और काबिल का रोहित भटनागर उनके शानदार परफॉरर्मेंस माने जाते हैं।