एल्विश यादव ने की यूट्यूबर की जमकर पिटाई, पुलिस ने दर्ज की FIR
एल्विश ने अपने साथियो के साथ मिलकर यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ मारपीट की
elvish yadav beating video: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम अक्सर विवादों में घिरा रहता है। एल्विश पर कई बार मारपीट के आरोप भी लग चुके हैं। अब एक बार फिर एल्विश का एक अन्य यूट्यूबर के साथ मारपीट करते वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद एल्विश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
एल्विश यादव ने अपने साथियो के साथ मिलकर यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ सेक्टर 53 में स्थित साउथ पाइंट मॉल में मारपीट की। वायरल वीडियो में एल्विश यादव 8-10 लोगों के साथ मिलकर यूट्यूबर को पीटते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने एल्विश के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत FIR दर्ज की है।
मैक्सटर्न ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा है कि एल्विश यादव ने उनके साथ मारपीट की और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। वह एल्विश को 2021 से जानते हैं, पर पिछले कुछ समय से एल्विश जिस तरह से नफरत फैलाने का काम कर रहे थे, वह उन्हें रास नहीं आ रहा था।
मैक्सटर्न ने एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी का साथ वाला वीडियो शेयर कर किया था। उन्होंने एल्विश का एक और पुराना वीडियो शेयर किया, जिस पर एल्विश ने उन्हें मिलने के लिए पूछा। मैक्सटर्न के मुताबिक, उन्होंने सोचा कि एल्विश मिलकर बात सुलझाना चाह रहे होंगे। पर जब वह स्टोर में पहुंचे तो एल्विश यादव ने 8-10 लड़कों के साथ मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि एल्विश यादव ने सागर ठाकुर को बात करने के लिए गोल्फ कोर्स रोड पर साउथपॉइंट मॉल में बुलाया था। यह एल्विश यादव के परिचित की दुकान पर हुआ। जैसे ही वह अंदर आया, उसने सागर ठाकुर को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने सागर ठाकुर का मेडिकल टेस्ट करवाया है, और उसमें उन्हें कुछ मामूली चोटें आईं।
कौन हैं सागर ठाकुर
सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न एक यूट्यूबर हैं। वह गेमिंग से जुड़े वीडियो बनाते हैं। साल 2017 से वो कंटेट क्रिएटर बने हुए है। यूट्यूब पर उनके साथ 1.6 मिलियन यूजर्स जुड़े हुए हैं।