Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युविका चौधरी को भारी पड़ा जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना, गैर जमानती धाराओं में दर्ज हुआ केस

हमें फॉलो करें युविका चौधरी को भारी पड़ा जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना, गैर जमानती धाराओं में दर्ज हुआ केस
, शनिवार, 29 मई 2021 (15:33 IST)
टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी बीते ‍कुछ दिनों से विवादों में फंसी हुई हैं। युविका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद से युविका की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी।  अब इस मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। 

 
युविका चौधरी के खिलाफ हांसी पुलिस ने अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। अनुसूचित जाति अधिकार मंच के कार्यकर्ता रजत कलसन की लिखित शिकायत के बाद यह एक्शन लिया गया है। रजन ने शिकायत की थी कि फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। 
 
इस शिकायत के साथ शिकायतकर्ता ने उक्त वीडियो की सीडी भी दी थी, जिसकी साइबर सेल द्वारा औपचारिक जांच के बाद शहर थाने में युविका चौधरी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर दी गई। एफआईआर अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम की धारा 3 (1) (यू) के तहत दर्ज की गई है जो कि गैर जमानती है। 
 
बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में युविका चौधरी को जांच में शामिल होने के लिए जल्द नोटिस जारी कर सकती हैँ, जिसके बाद उनकी संभावित गिरफ्तारी हो सकती है।
 
बता दें कि इस मामले के तुल पकडने के बाद युविका ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा था, 'सबसे पहले तो मैं आप लोगों से माफी मांगना चाहती हूं क्योंकि जो शब्द मैंने इस्तेमाल किया था वो अनजाने में किया था। मुझे उस शब्द के बारे में बिलकुल भी पता नहीं था। अनजाने में हुई गलती को आप माफ करें।'
 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता ने भी एक वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इस कारण उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की मांग होने लगी थी। इसके बाद उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जैकलीन फर्नांडिस ने हासिल की यह खास उपलब्धि, इस लिस्ट में जगह बनाने वाली एकमात्र एक्ट्रेस बनीं