Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होली को छपरियों का त्योहार बताकर फंसीं फराह खान, दर्ज हुआ केस

Advertiesment
हमें फॉलो करें होली को छपरियों का त्योहार बताकर फंसीं फराह खान, दर्ज हुआ केस

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (11:30 IST)
फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टशेफ' को जज करती नजर आ रही हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में फराह खान ने होली को 'छपरी लोगों का फेवरेट फेस्टिवल' बताया था। इसके बाद फराह मुश्किलों में घिर गई हैं। 
 
फराह खान के खिलाफ हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली को लेकर अपमानजनक कॉमेंट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। मशहूर इंफ्लुएंसर विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने भराफ के खिाफ खार पुलिस स्टेशन में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। 
 
शिकायत में हिंदु्स्तानी भाऊ के वकील ने दावा किया है कि फराह ने होली को 'छपरियों का त्यौहार' बताया, एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जो अपमानजनक है। हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि फराह खान के इस कॉमेंट ने उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं और बड़े हिंदू समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।
 
वकील ने कहा, मेरे मुवक्किल का कहना है कि फराह खान की इस कॉमेंट से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है। एक पवित्र त्यौहार का वर्णन करने के लिए छपरी शब्द का इस्तेमाल बेहद अनुचित है और इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की संभावना है।
 
शिकायत में लिखा है, आरोपी ने न केवल मेरी मुव्वकिल की व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि बड़े पैमाने पर हिंदू समुदाय को भी परेशान किया है। इस घटना में फराह खान शामिल हैं। एक प्रमुख बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर, जिन्होंने हाल ही में हिंदू त्योहार होली के खिलाफ बेहद अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस शिकायत के माध्यम से न्याय की मांग करता हूं।
 
खबरों के अनुसार फराह खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196, धारा 299, धारा 302 और धशरा 353 के तहत केस दर्ज हुआ है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूनम पांडे के साथ शख्स ने की बदतमीजी, सेल्फी लेने के बहाने की किस करने की कोशिश