Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जैकलीन फर्नांडिस की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, वायरल हुआ वीडियो

इस बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर जैकलीन रहती हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jacqueliene Fernandez

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 7 मार्च 2024 (10:37 IST)
Jacqueliene Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जैकलीन की बिल्डिंग में 6 मार्च की रात को आग लग गई है। इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस परेशान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर आग का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 
 
बताया जा रहा है कि पाली हिल इलाके में एक 17 मंजिला इमारत की 14वीं मंजिल पर आग लगी। इस बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर जैकलीन रहती हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
घटनास्थल पर किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं। बताया जा रहा है जब यह भीषण आग लगी तब जैकलीन किसी काम से बाहर गई हुई थीं। एक्ट्रेस फिलहाल दुबई में हैं। 
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे नरगिस दत्त रोड पर नवरोज हिल सोसायटी की 14वीं मंजिल पर आग लग गई। कोई भी घायल नहीं हुआ और डेढ़ घंटे से अधिक की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग एक कमरे में रखे घरेलू सामान और लकड़ी के फर्नीचर तक ही सीमित थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
 
बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस ने इस बिल्डिंग में आलीशान 5 बीएके फ्लैट पिछले साल ही खरीदा था। पाली हिल्स के इस इलाके में कई बॉलीवुड सेलेब्स रहते हैं। इनमें सैफ अली खान, करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और कई लोग शामिल हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब अनुपम खेर ने बताए गंजे होने के फायदे