Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीवी एक्टर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लड़की ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें tv actor building

WD Entertainment Desk

, रविवार, 4 दिसंबर 2022 (11:46 IST)
टीवी एक्टर राकेश पॉल की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस भयानक हादसे का वीडियो एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। राकेश पॉल ने बताया की यह घटना तब हुई जब वह शूटिंग से अपने घर से निकले थे।

 
वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग के एक फ्लैट से आग की लपटें निकल रही है। साथ ही धुआं भी उठता दिख रहा है। बिल्डिंग के नीचे लोगों के भीड़ दिख रही है। इस वीडियो को शेयर कर राकेश पॉल ने कैप्शन में लिखा, आज हमारी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। 
 
उन्होंने लिखा, फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही अलर्ट सिक्योरिटी एन स्टाफ की बदौलत चीजें काबू में आ गई। लाइफ का कोई भरोसा नहीं है। आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा। सुरक्षित रहें... खुश रहें... ईश्वर कृपा करें। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत के दौरान राकेश पॉल ने बताया, मैं अपनी शूटिंग के लिए निकलने ही वाला था कि तभी हमारी 28 मंजिला बिल्डिंग में फायर अलार्म बजने लगा। हम समझ गए कि बिल्डिंग में आग लगी है। आग दूसरी मंजिल पर लगी। पूरे विंग को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसमें रहने वाली लड़की बाहर आने के लिए संघर्ष कर रही थी। आग देखकर वह घबरा गई और कूद गई और अब अस्पताल में भर्ती है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' की धीमी शुरुआत, पहले दिन किया महज इतना कलेक्शन