बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म 'शेरनी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा विद्या को हाल ही में अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड आर्ट्स की तरफ से जारी की गई सूची में शामिल हुई हैं।
अब विद्या बालन ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। गुलमर्ग, कश्मीर में एक सैन्य फायरिंग रेंज का नाम एक्ट्रेस के नाम पर रखा गया है। जिसे अब 'विद्या बालन फायरिंग रेंज' के नाम से जाना जाएगा। पहले इस रेंज का कोई नाम नहीं था।
विद्या बालन ने इस साल की शुरुआत में कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आयोजित 'गुलमर्ग विंटर फेस्टिवल' में भाग लिया था। विद्या बालन की विभिन्न उपलब्धियों का सम्मान करते हुए, भारतीय सेना ने इस सैन्य फायरिंग रेंज को 'विद्या बालन फायरिंग रेंज' नाम दिया।