Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए 3 रिकॉर्ड्स

हमें फॉलो करें स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए 3 रिकॉर्ड्स
हॉलीवुड मूवी का दबदबा अब भारत में भी बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में हॉलीवुड फिल्मों ने भारत में ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनाए। 
 
हाल ही में 4 जुलाई को फिल्म 'स्पाडइर मैन: फार फ्रॉम होम' रिलीज हुई। इस फिल्म ने अपने पहले लंबे वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म ने गुरुवार 10.05 करोड़ रुपये, शुक्रवार 8.79 करोड़ रुपये, शनिवार 12.41 करोड़ रुपये और रविवार 15.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में भारत से फिल्म ने 46.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें सभी वर्जन शामिल हैं। 
 
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3 नए रिकॉर्ड्स बनाए: 
1) सोनी पिक्चर्स की किसी भी फिल्म का यह सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है। 
2) स्पाइडर मैन फ्रेंचाइज़ का भारत में यह सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है। 
3) 2019 में यह किसी भी हॉलीवुड मूवी का भारत में दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है। पहले नंबर पर अवेंजर्स एंडगेम है। 
 
स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम को मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों में ज्यादा दर्शक मिले हैं। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वीकडेज़ में यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या सलमान खान बिग बॉस शो करने के फीस 400 करोड़ रुपये लेंगे?