Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छिछोरे की रिलीज को पांच साल पूरे, श्रद्धा कपूर ने शेयर की सुशांत सिंह राजपूत के साथ अनसीन तस्वीरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Five years of release of the film Chhichhore

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (15:16 IST)
Five years of film Chhichhore : श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर रही है। इसी के साथ श्रद्धा कपूर की एक और सुपरहिट फिल्म 'छिछोरे' की रिलीज को पांच साल पूरे हो गए हैं। 
 
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'छिछोरे' में श्रद्धा कपूर के अलावा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे और नलनीश नील ने अभिनय किया था। इस फिल्म के सेट से श्रद्धा कपूर की कई यादें जुड़ी हुई हैं। 
 
'छिछोरे' के पांच साल पूरे होने पर श्रद्धा ने फिल्म के सेट से कुछ शानदार तस्वीरें साझा कीं और एक खास नोट लिखा है। इन सभी तस्वीरों में श्रद्धा, वरुण, सुशांत सभी बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं। किसी तस्वीर में सुशांत के साथ श्रद्धा खिलखिलाती नजर आ रही हैं, तो किसी तस्वीर में 'छिछोरे' की पूरी टीम के साथ केक काटती नजर आ रही हैं। 
 
इस लाजवाब तस्वीरों के साथ श्रद्धा ने एक प्यारा नोट लिखा। श्रद्धा ने लिखा, 'वो भी क्या दिन थे।' फैंस और सेलेब्स श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट पर कमेंट करके दिवंगत अ‍भिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे हैं। 
 
बता दें कि फिल्म 'छिछोरे' 6 सितंबर 2019 को रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने और निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया था। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान की जवान को एक साल पूरा, डांस चैलेंज, फैन आर्ट और वायरल मोमेंट्स के जरिए इंटरनेट पर रहा फिल्म का राज