Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पृथ्वीराज की वेडिंग सीक्वेंस के लिए मानुषी छिल्लर को 25 लोगों ने इतने घंटे में किया तैयार

हमें फॉलो करें पृथ्वीराज की वेडिंग सीक्वेंस के लिए मानुषी छिल्लर को 25 लोगों ने इतने घंटे में किया तैयार
, शुक्रवार, 27 मई 2022 (17:12 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म बेखौफ और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीरता पर आधारित है। अक्षय फिल्म में उस महान योद्धा पृथ्वीराज का किरदार निभा रहे हैं जिसने भारत की रक्षा के लिए गोर के क्रूर आक्रमणकारी मुहम्मद से बहादुरी के साथ लोहा लिया।

 
इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। मानुषी फिल्म में राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। उनका डेब्यू निश्चित रूप से 2022 के सबसे बहुप्रतीक्षित लॉन्चिंग में से एक है।
 
मानुषी ने बताया कि फिल्म में वेडिंग सीक्वेंस उनका सबसे लंबा शॉट था। इसके लिए 25 लोगों ने मिलकर उन्हें 3 घंटे में उन्हें तैयार किया। इनमें कॉस्ट्यूम, ज्वैलरी, हेयर, मेकअप, टेलर आदि शामिल थे। मानुषी कहती हैं, मेकअप में ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट लगे क्योंकि मेरे निर्देशक राजकुमारी संयोगिता को यथासंभव नेचुरल दिखाना चाहते थे। 
 
मानुषी ने कहा, लेकिन बालों और कॉस्ट्यूम को सेट करने में घंटों लग गए। मैं सेट पर आने वाली पहली इंसान होती थी। हालांकि शादी के सीक्वेंस के लिए, यह कम समय है। सच में मुझे तैयार होने में बहुत समय लगा। सीक्वेंस के लिए मुझे तैयार करने और मुझ पर काम करने वाले लोगों की एक फौज थी।
 
webdunia
वह आगे कहती हैं, यह कुछ इस तरह था मानो कोई मेरे हाथों पर 'आल्ता' लगा रहा है, कोई मेरे पैरों में 'आल्ता' लगा रहा है, कोई मेरी कॉस्ट्यूम सिल रहा है, कोई मेरे बाल ठीक कर रहा है, कोई मेरा मेकअप ठीक कर रहा है, कोई मुझे ज्वैलरी पहना रहा है। अनगिनत लोग थे जो मेरे कॉस्ट्यूम्स और ज्वैलरी की परतें ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। इसमें कुछ समय लगा।
 
मानुषी ने कहा, मुझे पृथ्वीराज की कॉस्ट्यूम्स अच्छी लगी, क्योंकि वह बिल्कुल असली लग रही थीं। लेकिन वे भारी थे, ज्वैलरी बहुत भारी था। मेरे स्वयंवर के लिए एक दुपट्टा था जो मेरे सिर पर रखा गया था। सचमुच यह भारी था और मुझे हेड नेक और पीठ के ऊपरी हिस्से में दिक्कत थी। मैं अपने सिर को सीधा नहीं रख पा रही थी। इसलिए, हर बार जब हम किसी सीन की शूटिंग रोकते थे तो 2 लोग आकर दुपट्टे को उठा लेते थे ताकि सारा भार मेरे सिर पर न पड़े।
 
मानुषी की ड्रीम डेब्यू पृथ्वीराज का निर्देशन, बेहद चर्चित टेलीविजन सीरियल चाणक्य और फिल्म पिंजर के निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एस्केप लाइव के फेम और फार्च्यून के खेल में, किसकी होगी जीत, किसको मिलेगी मात? आज उठेगा पर्दा