Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जुड़वा से सिकंदर तक, साजिद नाडियाडवाला ने दिखाई सलमान खान संग तीन दशकों की दोस्ती की झलक

Advertiesment
हमें फॉलो करें जुड़वा से सिकंदर तक, साजिद नाडियाडवाला ने दिखाई सलमान खान संग तीन दशकों की दोस्ती की झलक

WD Entertainment Desk

, रविवार, 29 दिसंबर 2024 (14:48 IST)
सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी ने फैंस को खुश कर दिया जब नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने उनकी एक 'तब और अब' वाली फोटो शेयर की। करीब तीन दशक पुरानी ये दोस्ती सच में दिखाती है कि कैसे उन्होंने एक-दूसरे का साथ दिया, साथ में कामयाबी हासिल की, और शोबिज से बाहर भी एक गहरी यारी निभाई।
 
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने एक 'तब और अब' वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं। #Sikandar की जर्नी आपकी मोहब्बत के साथ शुरू हो रही है! #SikandarTeaser को इतना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। हम दिल से आभारी हैं! 
सलमान और साजिद की दोस्ती शुरू से ही मजबूत रही है, चाहे पुराने प्रोजेक्ट्स हों या आज के काम। इनकी पार्टनरशिप ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। 1996 में जीत से शुरुआत हुई, फिर 1997 में जुड़वा जैसी एवरग्रीन कॉमेडी फिल्म आई। 
इसके बाद उन्होंने 2000 में हर दिल जो प्यार करेगा जैसी ब्लॉकबस्टर दी, फिर 2004 में मुझसे शादी करोगी के साथ धमाल मचाया। 2014 में आई एक्शन से भरपूर किक ने तो बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना दिए, उस वक्त फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
 
अब उनकी आने वाली फिल्म "सिकंदर" से भी उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। ट्रेड एनालिस्ट पहले ही कह रहे हैं कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड तोड़ेगी और उनकी इस शानदार लेगेसी को आगे बढ़ाएगी। इनकी दोस्ती को खास बनाती हैं सिर्फ फिल्में नहीं, बल्कि वो मजबूत सहारा जो ये एक-दूसरे को जिंदगी के उतार-चढ़ाव में देते हैं। 
 
साजिद हमेशा मुश्किल वक्त में सलमान के लिए ताकत बने हैं और हर हाल में उनके साथ खड़े रहे हैं। वैसे ही सलमान भी साजिद के विज़न पर हमेशा भरोसा करते आए हैं और उनके प्रोजेक्ट्स पर पूरी शिद्दत से काम किया है। दोनों ने ना सिर्फ साथ में कामयाबी हासिल की है, बल्कि हर मुश्किल को सेलिब्रेट किया है। उनकी दोस्ती ये साबित करती है कि सच्ची यारी वक्त के साथ और मजबूत होती है।
 
साजिद नाडियाडवाला की आने वाली मेगा फिल्म 'सिकंदर' का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है, और ये वाकई आइकॉनिक है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगडोस के निर्देशन में बनी ये फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रभास की कल्कि 2898 एडी और सालार पार्ट 1 – सीजफायर ने दुनियाभर में मचाया धमाल