Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विवादों में घिरी 'गदर 2', सनी देओल ने गुरुद्वारे में अमीषा पटेल को किया किस, कानूनी एक्शन की तैयारी

हमें फॉलो करें विवादों में घिरी 'गदर 2', सनी देओल ने गुरुद्वारे में अमीषा पटेल को किया किस, कानूनी एक्शन की तैयारी

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 9 जून 2023 (10:56 IST)
Gadar 2 Controversy: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' 22 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'गदर 2' भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। सनी और अमीषा इन दिनों 'गदर 2' की शूटिंग में बिजी है। इस बीच यह फिल्म विवादों में आ गई है।
 
'गदर 2' के एक सीन पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने एतराज जताया है। समिति का कहना है कि सनी देओल ने गुरुद्वारे की मर्यादा का उल्लंघन किया है। उन्होंने सनी देओल और फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है। 
 
खबरों के अनुसार गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक सतबीर सिंह और सेक्रेटरी शिव कंवर सिंह संधू ने गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब में 'गदर 2' की शूटिंग को लेकर बताया कि फिल्म की टीम शूटिंग के लिए यहां आई थी। उनका स्वागत किया गया था। इसके बाद एक वीडियो पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें देखा गया कि सनी देओल गुरुद्वारा साहिब के अंदर कुछ आपत्तिजनक हरकत कर रहे थे।
 
शूटिंग के दौरान सनी ने अमीषा पटेल को गुरुद्वारे के अंदर किस किया और गले लगाया। यह गलत है। यह आपत्तिजनक घटना शूटिंग के दौरान हुई, जिसकी हमें पहले तो जानकारी नहीं थी। हम गुरुद्वारे में धार्मिक सेवा करते हैं। एक्टर और एक्ट्रेस के खिलाफ कानून के तहत एक्शन लेने की बात चल रही है। 
 
इस रोमांटिक सीन के अलावा फिल्म के एक और सीन पर विवाद हुआ है, जिसमें गैर-सिख युवाओं को निहंग सिंह के कपड़े पहनाए गए हैं, और वो गतका कर रहे हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव के मुताबिक, यह गलत है। 
 
बता दें ‍कि 'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा सिमरत कौर, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, लव सिन्हा और गौरव चोपड़ा नजर आएंगे। फिल्म में तारा और सकीना के बेटे चरणजीत की कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्राइम वीडियो ने लॉन्च किया 'जी करदा' का म्यूजिक एल्बम