Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'गदर : एक प्रेम कथा' सिनेमाघरों में दोबारा होने जा रही रिलीज, मुफ्त मिलेगा एक के साथ एक टिकट

हमें फॉलो करें 'गदर : एक प्रेम कथा' सिनेमाघरों में दोबारा होने जा रही रिलीज, मुफ्त मिलेगा एक के साथ एक टिकट

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 8 जून 2023 (13:54 IST)
Gadar Ek Prem Katha ticket offers: साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर : एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। अब निर्देशक अनिल शर्मा जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। लेकिन इससे पहले मेकर्स एक बार फिर 'गदर : एक प्रेम कथा' सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं।
 
'गदर' का पहला पार्ट 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है। तारा और सकीना की लवस्टोरी पसंद करने वाले फैंस को लुभाने के लिए मेकर्स कई सरप्राइज दे रहे हैं। फिल्म के मेकर्स ने शो के टिकट को लेकर एक बंपर ऑफर दिया है। गदर के प्रोड्यूसर्स ने फैसला लिया है कि फिल्म टिकट का दाम किसी भी थिएटर में 150 रुपए से ज्यादा नहीं रखा जाएगा और साथ ही एक टिकट पर एक टिकट मुफ्त दिया जाएगा।
 
इसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, 'हिर माचेगा गदर! क्योंकि आ गई है 'गदर', एक टिकट पर एक मुफ्त! ऑफर कोड का प्रयोग करते हुए टिकट को बुक करें। 9 जून को गदर एक प्रेम कथा लौट रही है बड़े परदे पर, 4के और डॉल्बी एटमॉस में। एडवांस बुकिंग अभी खुली है।' 
 
बता दें कि फिल्म 'गदर 2' का निर्देशन भी अनिल शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और लव सिन्हा नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी तारा सिंह और उनकी पत्नी सकीना के इर्द-गिर्द घूमेगी। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आदिपुरुष' के निर्देशक ने कृति सेनन को मंदिर में किया 'गुडबाय किस', मचा बवाल