आलिया भट्ट को लेकर संजय लीला भंसाली गंगूबाई नामक फिल्म बना रहे हैं। जिसके दो गाने शूट होना बाकी है। इस फिल्म को खरीदने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच होड़ मची थी। वे भंसाली को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा ऑफर कर रहे थे। शर्त ये थी कि इसे सिनेमाघर की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाए, लेकिन भंसाली इसके लिए तैयार नहीं हुए।
भंसाली और उनकी टीम का मानना है कि यह फिल्म बिग स्क्रीन के लिए बनाई गई है और वे पहले फिल्म को थिएटर्स में ही रिलीज करेंगे। इसके बावजूद भंसाली को ओटीटी प्लेटफॉर्म से अच्छी खासी रकम मिल गई है। खबर है कि नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजीटल राइट्स के बदले 70 करोड़ रुपये चुकाए हैं। भंसाली का बड़ा नाम और आलिया भट्ट की लोकप्रियता के कारण इतनी अच्छी डील हुई है।
गंगूबाई में अजय देवगन और इमरान हाशमी के भी रोल हैं। एक गाना हुमा कुरैशी पर भी फिल्माया गया है। फिल्म से जुड़े लोगों के अनुसार भंसाली ने अपने चिर-परिचित अंदाज में भव्य फिल्म बनाई है।
हीरा मंडी
नेटफ्लिक्स के लिए भंसाली हीरा मंडी नामक वेबसीरिज भी बना रहे हैं। इसका पहला और अंतिम एपिसोड भंसाली ही निर्देशित करेंगे। बाकी का काम विभु पुरी के जिम्मे होगा। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, मनीषा कोइराला, निमरत कौर लीड रोल में हैं।