कोरोना की तीसरी लहर के बाद एक बार फिर स्थितियां तेजी से सामान्य होती जा रही हैं, लेकिन दर्शक सिनेमाघर की ओर पहले जैसे नहीं आ रहे हैं। इस बात को ध्यान रखते हुए बॉलीवुड के कई ट्रेड विशेषज्ञों का कहना था कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के पहले दिन के कलेक्शन 7 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होंगे, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन चौंका दिया है।
इस फिल्म ने पहले दिन 10.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। वो भी तब जब कोविड का डर है और कई जगह सिनेमाघर 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ फिल्म दिखा रहे हैं।
आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने सुबह के शो में दमदार ओपनिंग नहीं की थी, लेकिन जैसे ही फिल्म को लेकर सकारात्मक बातें सामने आईं, फिल्म के शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली।
गंगूबाई काठियावाड़ी के पहले दिन के कलेक्शन ने बॉलीवुड में फिर से जान फूंक दी है और माना जा रहा है कि एक बार सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ नजर आ सकती है। मार्च में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं और माना जा सकता है कि ये फिल्में शानदार बिज़नेस करेंगी।