Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक का नया गाना 'वसालड़ी' रिलीज

हमें फॉलो करें गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक का नया गाना 'वसालड़ी' रिलीज
, बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (14:24 IST)
नवरात्रि के त्यौहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। नवरात्रि में गरबा और उसमें गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक के गाने सुनकर लोगों के पैर अपने आप थिरकने लगते हैं। इस बार नवरात्री के अवसर पर गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक अपने फैंस के लिए नया गाना 'वसालड़ी' लेकर आई हैं। 

 
विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित इस गाने के लिए फाल्गुनी ने शैल हांडा के साथ टीम अप किया है। शैल ने इस गाने को कंपोज़ किया और फाल्गुनी के साथ मिलकर गाया है, और इसके बोल भोजक अशोक अंजाम ने लिखा है। फाल्गुनी पाठक हमेशा से ही नवरात्रि का पर्याय रही है, पिछले कई सालों से दर्शक उनके गाने पर प्यार बरसाते आये हैं। 
 
वसालड़ी के साथ दर्शक कई वर्षो बाद अपनी पसंदीदा गायिका फाल्गुनी पाठक को इस गाने के म्यूजिक वीडियो में भी देखेंगे, इस खबर के साथ उनके फैंस का उत्साह देखने लायक है। इस कलरफुल, वाइब्रेंट और एनर्जेटिक गरबा वीडियो को जिगर सोनी और सुहराद सोनी द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है, जो वीडियो में भी हैं, जबकि वीडियो संजय लोंधे द्वारा निर्देशित किया गया है।
 
गाने के बारे में बात करते हुए फाल्गुनी पाठक कहती हैं, मैं अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए म्यूजिक बनाती हूं और इस नवरात्रि में 'वसालड़ी' उनके लिए मेरी तरफ से एक उपहार है। मुझे उम्मीद है इस गरबा वे मेरे इस गाने को लूप में बजायेंगे, और वे इस गाने पर खूब सारा प्यार न्योछावर करेंगे।
 
विनोद भानुशाली कहते हैं, फाल्गुनी पाठक के गानों के बिना नवरात्रि अधूरी है। उनके गाने आज भी हमें याद हैं और एक म्यूजिक लेबल के रूप में हमने अपने प्रशंसकों को गरबा करने के लिए एक नया गाना देने का प्रयास किया है। 'वसालड़ी' उनके संगीत के असली सार को दर्शाता है, उनकी सिग्नेचर स्टाइल के साथ अपनेपन की भावना लाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर्यन खान ने कॉपी किया पिता का स्टाइल, शाहरुख बोले- मुझपर गया है...