शादी की सातवीं सालगिरह पर जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने एक-दूसरे के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने करीब 10 साल एक-दूसरे को डेटिंग करने के बाद शादी की थी। दोनों की मुलाकात 2003 में 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी। ये दोनों की पहली हिंदी फिल्म थी
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की शादी को सात साल पुरे हो चुके हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस खुब पसंद करते हैं। जेनेलिया ने अपनी शादी की सातवीं सालगिरह के मौके पर अपने पति रितेश देशमुक के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की हैं।
जेनेलिया ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'सभी लड़कियों के अपने होने वाले पति को लेकर कुछ सपने होते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मेरा नहीं था... मुझे इतना शानदार पार्टनर मिला जो हमेशा से मेरा बेस्ट फ्रेंड था, जब भी मुझे रोना होता था तो उसका कंधा हमेशा मेरे लिए होता था। उन्होंने मुझे इस बात का भरोसा दिलाया कि भले ही जीवन में कितनी भी कठिन परिस्थितियां आ जाएं हम साथ मिल कर उसका सामना करेंगे।
जेनेलिया ने लिखा कि जबसे मैंने रितेश से शादी की है तब से वे हमेशा मेरी मुस्कराहट की वजह रहे हैं। अब मुझे एहसास होता है कि मुझे किसी परसेप्शन की जरूरत भी नहीं है। इस शख्स के साथ समय बिताने के साथ मुझे ऐसा लगा कि अगर मैं कोई परसेप्शन बनाती भी तो वो ऐसा ही होता। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं रितेश, आगे हमें और भी खुशियां साथ में बांटनी है। ऐसे ही हम सुख-दुख साथ में शेयर करेंगे और हमेशा साथ जीते रहेंगे।
वहीं, रितेश ने भी जेनेलिया के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'भगवान हम सबको सच्चा प्यार पाने का मौका देते हैं, लेकिन उसे पहचानने का काम हमारा होता है। भगवान सबको प्यार देते हैं, लेकिन उसे संभालने का काम हमारा होता है। जेनेलिया तुम मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद हो... 7 साल पहले मुझे हां कहने के लिए शुक्रिया।'
रितेश और जेनेलिया के दो बेटे रियान और राहिल हैं। दोनों की मुलाकात 2003 में 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी। ये दोनों की पहली हिंदी फिल्म थी। 10 साल की डेटिंग के बाद उन्होंने शादी की थी।