Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ग्लोबल स्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का नया गाना धोप हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें ग्लोबल स्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का नया गाना धोप हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, रविवार, 22 दिसंबर 2024 (15:00 IST)
साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तीन हिट गानों के बाद, जो दुनियाभर में खूब पसंद किए जा रहे हैं, गेम चेंजर से अगला शानदार गाना 'धोप' आ गया है। यह एक ऐसा गाना जो आपके खुशहाल जीवन का राज़ बन सकता है, जिसे आपने कभी सोचा भी नहीं था।
 
'धोप' का टीजर, जो निर्माता दिल राजू के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था, गाने के कलर्स और फ्रेशनेस से भरे विज़ुअल्स को दिखाता है, जिससे गाने के लिए उत्साह और बढ़ गया था। इस गाने का शानदार इंटरनेशनल डेब्यू गेम चेंजर के प्री-रिलीज़ इवेंट के साथ डलास में हुआ था, और अब पूरा गाना आपके प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है।
 
गाने को थमन, रोशिनी जेकेवी और प्रद्वी श्रीति रंजानी ने गाया है, जबकि इसके बोल राम जोगैया शास्त्री ने लिखे हैं। तमिल वर्शन, जिसे विवेक ने लिखा है, में थमन एस, अदिति शंकर और प्रद्वी श्रीति रंजानी की आवाजें हैं। हिंदी वर्शन, जिसे रकीब आलम ने लिखा है, में थमन एस, राजा कुमारी और प्रद्वी श्रीति रंजानी की आवाजें हैं।
 
'धोप' को डलास में धूमधाम से लॉन्च किया गया था, जहां एक रोमांचक काउंटडाउन हुआ था। गेम चेंजर की टीम का स्वागत सैकड़ों फैंस ने किया, और उन्होंने राम चरण से निजी मुलाकात भी की। इसके बाद एक बड़ा इवेंट हुआ, जिसमें स्टार्स की शानदार एंट्री, दिलचस्प बातें और गाने से जुड़ी मजेदार कहानियाँ शेयर की गईं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आईं।
 
मेगा पावरस्टार राम चरण, निर्देशक शंकर के साथ गेम चेंजर फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण दोहरी भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, एस.जे. सूर्या, श्रीकांत और समुथिरकानी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टाइगर जिंदा है की रिलीज को 7 साल पूरे, सलमान खान ने खुद लिखा था फिल्म का यह आइकॉनिक डायलॉग