Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Golden Globe Awards 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने जीते 5 अवॉर्ड्स, देखिए विनर्स की लिस्ट

81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' और 'बॉर्बी' का दबदबा रहा

हमें फॉलो करें Golden Globe Awards 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने जीते 5 अवॉर्ड्स, देखिए विनर्स की लिस्ट

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 8 जनवरी 2024 (13:57 IST)
  • 81वें संस्करण को जो कोय ने किया होस्ट 
  • ओपेनहाइमर 8 कैटेगरी में हुई थी नॉमिनेट 
  • फिल्म ने जीता बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड 
Golden Globe Awards 2024:  दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 का आगाज हो गया है। 81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' और 'बॉर्बी' का दबदबा रहा। इस दिनों फिल्मों को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। 

ALSO READ: साउथ स्टार यश के जन्मदिन की तैयारी कर रहे फैंस संग हुआ हादसा, करंट लगने से 3 की मौत
 
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 में 'बार्बी' को 10 और 'ओपेनहाइमर' को 8 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। 'ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट पिक्चर समेत 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वहीं 'बार्बी' ने सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट अवॉर्ड अपने नाम किया।
 
देखिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 विनर्स की लिस्ट 
 
बेस्ट मोशन पिक्चर - ओपेनहाइमर
बेस्ट पिक्चर - एनाटॉमी ऑफ ए फॉल (फ्रांस)
बेस्ट डायरेक्टर - क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)
बेस्ट स्क्रीनप्ले (मोशन पिक्चर) - जस्टिन ट्राइट, आर्थर हरारी (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल)
बेस्ट फीमेल एक्टर (मोशन पिक्चर) - लिली ग्लैडस्टोन (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून)
बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर (मोशन पिक्चर) - सिलियन मर्फी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - एलिजाबेथ डेबिकी (द क्राउन) 
बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर - रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)
बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर - दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स) 
 
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन - मैथ्यू मैकफैडेन (सक्सेशन)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड-अप कॉमेडी - रिकी गेरवाइस
बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज - अयो एडेबिर (द बियर)
बेस्ट एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर - एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)
 
सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस एचिवमेंट अवॉर्ड - बार्बी
ओरिजनल स्कोर, मोशन पिक्चर अवॉर्ड - लुडविग गोरानसन (ओपेनहाइमर)
बेस्ट एक्टर इन ड्रामा- सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर) 
बेस्ट लिमिटेड सीरीज़, एंथोलॉजी सीरीज़ या मोशन पिक्चर इन टेलीविजन - बीफ
बेस्ट टेलीविजन सीरीज म्यूजिकल या कॉमेडी - द बियर
बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा-  सारा स्नूक (सक्सेशन) 
 
बेस्ट ड्रामा सीरीज - सक्सेशन
बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा - कीरन कल्किन (सक्सेशन)
बेस्ट एनिमेशन फिल्म - द बॉय एंड द हेरॉन

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साउथ स्टार यश के जन्मदिन की तैयारी कर रहे फैंस संग हुआ हादसा, करंट लगने से 3 की मौत