गोलमाल सीरिज की चौथी फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' नाम से बनाई जा रही है। एक बार फिर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की हिट जोड़ी साथ काम करने वाली है। हीरोइन के रूप में परिणीति चोपड़ा को साइन कर लिया गया है। फिल्म को अगले वर्ष दिवाली पर प्रदर्शित करने की घोषणा भी कर दी गई। सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक गोलमाल 4 का खेल बिगड़ गया। शेर को सवा शेर मिल गया।
रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म '2.0' को भी अगले वर्ष दिवाली पर प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी गई। बड़ी फिल्म वाले तो सिर्फ तारीख देखते हैं। वे यह नहीं देखते कि उस तारीख को कौन आ रहा है। उन्हें कोई चिंता नहीं रहती और रास्ते अपने आप साफ हो जाते हैं।
रोहित शेट्टी की भी यह फिल्म बड़ी है, लेकिन रजनीकांत की फिल्म के मुकाबले कही नहीं ठहरती। अब रजनी का मुकाबला कौन करे। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने ही इतनी हलचल मचा दी है तो फिल्म क्या करेगी कहा नहीं जा सकता। बजट भी 350 करोड़ रुपये है, लिहाजा बॉक्स ऑफिस पर धमाका भी जोरदार रहेगा।
रोहित अब अपनी फिल्म को आगे-पीछे करने की सोच रहे हैं। रजनी-अक्षय की फिल्म ने उनकी प्लानिंग चौपट कर दी है। कहा जा रहा है कि वे दिवाली के दो सप्ताह पहले ही फिल्म लाने की सोच रहे हैं ताकि रजनी की फिल्म से टकराने से बच जाएं। यह सही निर्णय भी है।