गोलमाल अगेन की शानदार रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर जारी है। दिवाली वाले सप्ताह में रिलीज इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर शानदार व्यवसाय किया। वीकडेज़ पर भी फिल्म की चमक जारी रही और दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छा व्यवसाय किया है।
इस फिल्म ने आठवें दिन 7.25, नौंवे दिन 10.61 और दसवें दिन 13.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर लगभग 31.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दस दिनों में फिल्म 167.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
अब निगाह दो सौ करोड़ क्लब की ओर है। क्या फिल्म इस क्लब में शामिल होगी? लग तो रहा है कि फिल्म को बहुत मुश्किल नहीं आएगी और तीसरे सप्ताह तक 200 करोड़ क्लब में यह शामिल हो जाएगी।
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने 215 करोड़ का कलेक्शन किया था जो रोहित द्वारा निर्देशित सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है। क्या गोलमाल अगेन इससे आगे निकलेगी? बहुत मुश्किल है, लेकिन संभव भी है।