Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

31 साल की शिवांगी वर्मा संग डेटिंग की खबरों पर गोविंद नामदेव ने तोड़ी चुप्पी

Advertiesment
हमें फॉलो करें 31 साल की शिवांगी वर्मा संग डेटिंग की खबरों पर गोविंद नामदेव ने तोड़ी चुप्पी

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (13:08 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंद नामदेव ने हाल ही में अभिनेत्री शिवांगी वर्मा के साथ अपने संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों को दूर करने के लिए कदम उठाया। अफवाहें तब शुरू हुईं जब शिवांगी ने अपने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की।
 
इस तस्वीर के साथ शिवांगी ने कैप्शन में लिखा था, 'प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती।' इसने कई अटकलों और कई धारणाओं को जन्म दिया।
 
गलतफहमी को दूर करने के लिए, गोविंद नामदेव ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए अपना खुद का सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, ये रियल लाइफ लव नहीं है, रील लाइफ है जनाब! एक फ़िल्म है 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं। ये उसी फ़िल्म की कहानी है। 
 
webdunia
उन्होंने लिखा, इसमें एक बूढ़े आदमी को एक युवा अभिनेत्री से प्यार हो जाता है। जहां तक ​​व्यक्तित्व रूप से मुझे कोई युवा-बूढ़े से प्यार हो जाए, ये इस जन्म में तो संभव है नहीं। मेरी सुधा, सांस है मेरी! जमाने की हर अदा, हर लोभ लालच, स्वर्ग जैसा भी, फीका है बिल्कुल, मेरी सुधा के आगे! लड़ जाऊंगा प्रभु से भी, गर किया कुछ इधर-उधर तो, फिर हो जाए सजा, कुछ भी... भगवान भला करे। 
 
उन्होंने बताया कि यह पोस्ट उनकी आने वाली फिल्म 'गौरीशंकर गौहरगंज वाले' की कहानी से संबंधित थी। उन्होंने पोस्ट में अपनी पत्नी का नाम भी लिखा और अपने जीवन साथी के लिए अपने प्यार को साझा किया। फिल्म 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' जल्द ही रिलीज होने वाली है और इस तरह के ध्यान के साथ, प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह दिलचस्प कहानी क्या है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आप जानते हैं गोविंदा का पूरा नाम, जानिए चीची के बारे में कुछ रोचक जानकारियां