Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैटरीना कैफ के बाद अब एकता कपूर, रितेश बत्रा और मौनी रॉय ने की जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की तारीफ़!

हमें फॉलो करें कैटरीना कैफ के बाद अब एकता कपूर, रितेश बत्रा और मौनी रॉय ने की जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की तारीफ़!
जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' दूसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। बॉलीवुड की हस्तियां भी फिल्म पर अपना प्यार बरसा रही हैं। फिल्म निर्माता एकता कपूर, रितेश बत्रा और अभिनेत्री मौनी रॉय ने जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म गली बॉय देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की। 
 
गली बॉय की तारीफ़ करते हुए फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,"Saw #gullyboy last night! Amazed how much I loved it! Clearly the best narrative in years!@ZoyaAkhtarOff ur the BOSS! @RanveerOfficial @aliaa08 u guys r in top form! Bahut hard!". 
 
एकता कपूर यही नहीं रुकी, फ़िल्म निर्माता ने अन्य ट्वीट में लिखा,"A lot ppl told me I won’t like it ! I supposedly like more commercial films! I do not think #gullyboy is niche at all!! It’s a full-on emotional entertainer with its esthetics in place". 
 
गली बॉय ने अभिनेत्री मौनी रॉय के होश उड़ा दिए है। फ़िल्म देखने के बाद मौनी अपनी खुशी व्यक्त करने से खुद को रोक नहीं पाई, ऐसे में अपने विचार साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा,"Saw #gullyboy finally & am in love. The story, music, artistry, music superlative. Take a bow @RanveerOfficial @aliaa08 @SiddhantChturvD @ritesh_sid & Zoa Maam s genuis. Love & respect x"
 
अपनी आगामी फिल्म फ़ोटोग्राफ़र के प्रचार में मशगूल निर्देशक रितेश बत्रा फ़िल्म देखने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,"Just saw #GullyBoy in the theater, such a joy to watch! Loved it! and great job @ZoyaAkhtarOff @RanveerOfficial @aliaa08 @SiddhantChturvD".
 
इससे पहले, अभिनेत्री कैटरीना कैफ, जो जोया अख्तर की फ़िल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में भी नजर आई थीं, उन्होंने अपनी निर्देशक दोस्त जोया अख्तर की प्रशंसा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक कहानी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा,"My dearest @zoieakhtar your time is here and how, you are such a leader and visionary, so fearless and always forging a new path  @ranveersingh All heart and soul, what craft RESPECT @aliaabhatt you light up the screen. words fall short to describe you. @siddhantchaturvedi Just phenomenal unforgettable performance and the entire cast are just outstanding ". 
 
गली बॉय धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित कहानी है। ट्रेलर, संगीत और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग से मिली शुरुआती समीक्षाओं ने ज़ोया अख्तर की इस फ़िल्म के प्रति दर्शकों को जिज्ञासु कर दिया था।
 
ज़ोया अख्तर जो अपनी पिछली रिलीज लक बाय चांस, ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा और दिल धड़कने दो के साथ अपने समय से एक कदम आगे रही हैं, वह अब "गली बॉय" के साथ बॉक्स ऑफिस धूम मचा रही है।
 
पहली बार बड़े पर्दे पर आलिया भट्ट के साथ नज़र आने वाले अभिनेता रणवीर सिंह फ़िल्म में एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभाई है। फिल्म में सिद्धान्त चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फ़िल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नारियल की चटनी और अचार पसंद है कैप्टन मार्वल को