Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गली बॉय: 'वॉयस ऑफ द स्ट्रीट्स' का पांचवा एपिसोड हुआ रिलीज!

Advertiesment
हमें फॉलो करें गली बॉय: 'वॉयस ऑफ द स्ट्रीट्स' का पांचवा एपिसोड हुआ रिलीज!
गली बॉय के निर्माताओं ने 'वॉयस ऑफ द स्ट्रीट्स’ का 5वां एपिसोड रिलीज कर दिया है, जिसे उपनगरी कांदिवली से तालुख रखने वाले प्रसिद्ध रैपर कुणाल पंडागले उर्फ काम भारी पर फिल्माया गया है। नेजी, स्पिटफायर, मैक अल्ताफ और कृष्णा पर फिल्माए गए पिछले एपिसोड्स के प्रति दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया हासिल करने के बाद, अब निर्माताओं ने काम भारी पर फिल्माया गया नया एपिसोड रिलीज कर दिया है।


वॉयस ऑफ द स्ट्रीट्स की 5वीं कड़ी में, रैपर काम भारी अपने जीवन, दोस्त, परिवार और अपने आसपास के समाज की यथार्थवादी स्थिति के बारे में रैप करते हुए नज़र आ रहे है। 
 
'वॉयस ऑफ द स्ट्रीट्स' मूल गली बॉय कैप्सूल श्रृंखला है जिसमें गलियों के प्रसिद्ध रैपर्स एक मिनट की वीडियो में रैपर होने की अपनी यात्रा को साझा करते हुए नजर आ रहे है। इन वीडियो में रेपर्स स्वयं द्वारा लिखित रैप का एक छोटा सा टुकड़ा गाते हुए नजर आ रहे है। निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया पर 'वॉयस ऑफ द स्ट्रीट्स' की 5वीं कड़ी जारी करते हुए लिखा, Presenting Kaam Bhaari from Kandivali 101 in Voice Of The Streets, Ep. 05! 
 
webdunia
गली बॉय धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित कहानी है। रणवीर सिंह फिल्म में एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभा रहे हैं। गली बॉय में आलिया भट्ट भी हैं जो एक्सेल एंटरटेनमेंट और जोया अख्तर के साथ पहली बार काम कर रही हैं और फिल्म में अनदेखे अवतार में नजर आएंगी। फिल्म में रणवीर का किरदार भारतीय रैपर नेजी उर्फ नावेद शेख और डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस के जीवनगाथा से प्रेरित है।
 
जोया अख्तर द्वारा रचित भूमिगत संगीत की वास्तविक दुनिया में रणवीर सिंह का रैपर अवतार दर्शकों को पसंद आ रहा है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित गली बॉय 14 फरवरी 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंगड़ा के रीमिक्स की वजह से ट्रोल हुईं सोनाक्षी सिन्हा, ओरिजनल गाने के मेकर्स ने भी जताई नाराजगी