फेमस पंजाबी सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। गुरु रंधावा अपनी अपकमिंग फिल्म 'शौंकी सरदार' की शूटिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए हैं। वह स्टंट करते समय चोटिल हो गए हैं। गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी दी है।
तस्वीर में गुरु रंधावा अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। उन्होंने गर्दन में सर्वाइकल कॉलर पहना हुआ है। एक्टर के सिर पर भी पट्टी बंधी हुई है और चेहरे पर चोट के निशान है। इसके साथ उन्होंने बताया कि पहले स्टंट पर ही उन्हें यह चोट लग गई।
गुरु रंधावा ने कैप्शन में लिखा, मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। 'शौंकी सरदार' फिल्म के सेट से एक याद। बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।
सिंगर की पोस्ट पर कमेंट करके फैंस और सेलेब्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। सिंगर मीका सिंह ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ।' अनुपम खेर ने लिखा, 'आप अच्छे इंसान हैं। जल्द ठीक हो जाएंगे।' पुलकित सम्राट ने लिखा, 'वीरे जल्दी ठीक हो जा।'
बता दें कि फिल्म 'शौकी सरदार' में गुरु रंधावा के साथ निरमत अहलूवालिया नजर आने वाली हैं। गुरु रंधावा के प्रोडक्शन हाउस, 751 फिल्म्स के प्रोडक्शन और धीरज रतन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।