Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या बड़ी दिखने के लिए हंसिका मोटवानी ने लिए थे हार्मोन इंजेक्शन? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

हमें फॉलो करें क्या बड़ी दिखने के लिए हंसिका मोटवानी ने लिए थे हार्मोन इंजेक्शन? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (13:25 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बीते साल 4 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ जयपुर में शादी के बंधन में बंधी थीं। दोनों की शादी बेहद शाही अंदाज में हुई थीं। अब हंसिका की शादी पर बनी सीरीज 'लव शादी ड्रामा' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है।

 
इस सीरीज में हंसिका मोटवानी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी करती नजर आ रही हैं। हंसिका ने उनपर और उनकी मां पर सालों पहले लगे लगे एक शॉकिंग आरोप पर भी प्रतिक्रिया दी है। 
 
webdunia
हंसिका एक सफल चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने सीरियल 'देश में निकला होगा चांद' से ‍एक्टिंग करियर शुरू किया था। हंसिका को 'शाका लका बूम बूम' से जबरदस्त पहचान मिली थी। साल 2003 में हंसिका रितिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थी। इसके बाद वह पर्दे से गायब हो गईं। 
 
साल 2007 में हंसिका फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने लगी। वह हिमेश रेश्मिया की फिल्म 'आप का सुरूर' में नजर आईं तो हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया। इसके बाद लोग अनुमान लगाने लगे की हंसिका को जल्दी बड़े होने के लिए हार्मोन के इंजेक्शन दिए गए है। 
 
webdunia
हं‍सिका मोटवानी की मां एक डॉक्टर हैं। ऐसे में कहा गया कि उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी बेटी की पहचान बनाने के लिए उन्हें ग्रोथ हार्मोन के इंजेक्शन दिए हैं, ताकि वे अपनी उम्र से पहले ही बड़ी और मैच्योर दिखने लगे। अब इन आरोपों को लेकर सालों बाद हंसिका मोटवानी की मां ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। 
 
शो के हालिया एपिसोड में एक्ट्रेस और उनकी मां ने इस बारे में खुलकर बात की। हंसिका ने कहा, ये सब कुछ एक सेलिब्रिटी होने का जुर्माना है। जब मैं 21 साल की थी तब ऐसी बकवास बातें कही गईं थीं। अगर मैं इस तरह की बकवास को उस समय झेल सकती थी, तो मैं इसे आज भी झेल सकती हूं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, लोगों ने कहा था कि मेरी मां ने मुझे बड़ा दिखाने के लिए इंजेक्शन, हार्मोनल इंजेक्शन दिए हैं। हंसिका के बाद उनकी मां ने कहा, 'अगर यह वाकई सच होता तो मुझे टाटा, बिड़ला या किसी करोड़पति से ज्यादा अमीर होना चाहिए था। अगर यह सच है, तो मैंने कहा होता, तुम भी आओ, आ कर अपना हड्डी बड़ी करवाओ। मैं हैरान हूं कि जो लोग लोग इस तरह की चीजें लिखते है, उनके पास दिमाग है कि नहीं। हम पंजाबी लोग हैं, हमारी बेटियां 12 से 16 साल की उम्र के बीच शूट करती हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार्तिक आर्यन को महंगा पड़ा सिद्ध‍िविनायक मंदिर जाना, इस वजह से पुलिस ने काटा चालान