Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kangana Ranaut बचपन में थीं नास्तिक, इस तरह जागी हिंदू धर्म में आस्था

कंगना अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में भी बनी रहती हैं

हमें फॉलो करें Kangana Ranaut बचपन में थीं नास्तिक, इस तरह जागी हिंदू धर्म में आस्था

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 23 मार्च 2024 (11:35 IST)
kangana ranaut birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत, टैलेंटेड और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट 23 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कंगना ने 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। कंगना चार राष्ट्रीय पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं। कंगना बॉलीवुड के कई लोगों से 'पंगा' ले चुकी हैं। 

कंंगना रनौट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। कंगना सोशल मीडिया पर राजनीति, समाज से लेकर धर्म जैसे मुद्दों पर भी अपने विचार साझा करती हैं। बीते दिनों कंगना ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि वह हिंदू धर्म में विश्वास रखती हैं मगर बचपन में वह नास्तिक थीं। 
 
webdunia
कंगना ने एक ट्वीट शेयर किया था जिसमें कुंडलिनी योग के बारे में बताया गया था और उसमें कहा गया था कि यह एक ऐसी विद्या है जिसके बारे में नास्तिक लोग भी काफी उत्सुक रहते हैं। कंगना ने इसे शेयर करते हुए लिखा था, बहुत अच्छी तरह से व्याख्या की गई है। जब मैं बड़ी हो रही थी तब नास्तिक थी और विज्ञान पढ़ रही थी। 
 
webdunia
उन्होंने लिखा था, कुंडलिनी एक ऐसा कारण था जिसकी वजह से मैं हिंदू धर्म की तरफ आकर्षित हुई। हिंदू धर्म अपनी सभी थिअरीज का प्रैक्टिल करने का मौका देता है जिसने मुझे विभिन्न विद्याओं पर प्रयोग करने की हिम्मद दी। योग के लिए मैंने विवेकानंद का तरीका इस्तेमाल किया।
 
जब कंगना के इस ट्वीट पर एक यूजर ने पूछा कि आखिर उन्हें बचपन में कैसे पता चला कि वह नास्तिक हैं? इसके जवाब में कंगना ने लिखा था, मेरे दादाजी एक नास्तिक थे और उन्होंने ही मेरे दिमाग में यह धारणा डाली थी। वह काफी पढ़े-लिखे और सफल व्यक्ति थे। उनके पास काफी तेज बुद्धि थी जिसके कारण वह भगवान और धर्मों पर वाद-विवाद करते थे। वह लोगों को विज्ञान को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते थे। किसी तरह उन्होंने भगवान और विज्ञान को अलग कर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रानी मुखर्जी ने 7 साल तक की दूसरा बच्चा पैदा करने की कोशिश, बोलीं- मैं अपनी बेटी को भाई-बहन नहीं दे सकती