salman khan birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 59 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सलमान खान का नाम ऐसे तो कई हसीनाओं संग जुड़ चुका हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं रचाई है। सलमान इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक है।
फैंस को भाईजान की शादी का बेसब्री से इंतजार हैं। बीते दिनों सलमान खान ने रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे। शो में सलमान खान ने बच्चों से लेकर अपनी शादी तक के सवालों के जवाब दिए हैं।
जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या वह अपनी लव स्टोरी पर आत्मकथा लिखने का इरादा रखते हैं। इस पर उन्होंनेकहा था, 'मेरी इश्क की कहानियां मेरे साथ कब्र में जाएंगी।'
सलमान ने अपनी शादी के सवाल पर कहा था कि जब ऊपर वाला चाहेगा शादी हो जाएगी। शादी में दो लोगों की जरूरत पड़ती है। तो पहले ऐसा था कि नहीं हो रहा था। कभी मैंने हां किया तो किसी ने ना किया। कभी किसी ने हां किया तो मैंने ना किया। अब दोनों साइड से ही ना आ रहा है। जब दोनों साइड से हां आएगा तो हो जाएगी। लेकिन अभी इसमें वक्त है।
वहीं जब सलमान खान से पूछा गया आपके माता-पिता लंबे समय से अपने घर में बहू का इंतजार कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, अभी क्या बताएं वो जो प्लान था, बहू का नहीं था बच्चे का था लेकिन वो कानून के हिसाब से भारत में हो नहीं सकता तो देखेंगे फिर क्या करें, कैसे करें।