बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर 7 मार्च को अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अनुपम खेर अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। अनुपम इस उम्र में जितना फिल्मी दुनिया में एक्टिव है उनका ही सोशल मीडिया पर भी सक्रिय बने रहते हैं।
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों और लाइफ के अलावा रोजमर्रा के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर पोस्ट करते रहते हैं। वहीं अनुपम खेर कई बार ऐसी बातें कह देते हैं जिसे पढ़ने के बाद लोगों की अपने आप ही हंसी छूट जाती है।
बीते दिनों अनुपम खेर ने अपनी एक तस्वीर शेयर करके गंजे होने के फायदे बताए थे। अनुपम खेर ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'दुनियाभर के गंजे लोगों के लिए। आपको नहीं कि मेरा पॉइंट सही है। क्यों मेरे गंजे दोस्तों, मैंने सही कहा ना।'
अनुपम की इस मजाकिया तस्वीर पर लिखा था, 'दुनिया में सबसे संतुष्ट गंजा आदमी होता है क्योंकि उसकी कोई मांग नहीं होती और न ही कोई उसका बाल बांका कर सकता है।'
बता दें कि अनुपम खेर एनएसडी से पढ़ाई करके कलाकार बनने मात्र 37 रुपए जेब में लेकर मुंबई आए थे। उन दिनों वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोते थे। अनुपम सबसे पहले महेश भट्ट की फिल्म सारांश में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने एक बूढ़े पिता का किरदार निभाया था और उस वक्त वह 28 साल के थे।