Harrdy Sandhu concert cancelled: उत्तर भारत के कई राज्यों में वायु प्रदूषण बहुत ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में एयर क्वालिटी खराब चल रही है। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए पंजाबी सिंगर हार्डी संधू ने गुरुग्राम में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया है।
हार्डी संधू ने पिछले महीने अपने दौरे के पहले चरण के हिस्से के रूप में दिल्ली-एनसीआर, इंदौर, मुंबई, जयपुर, पुणे, कोलकाता और भुवनेश्वर सहित सात शहरों को कवर करते हुए 'इन माई फीलिंग्स' नाम के एक व्यापक दौरे की घोषणा की थी। लेकिन अब उन्होंने गुरुग्राम में 18 नवंबर को होने वाला शो टाल दिया है।
इस बारे में खुद हार्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, भारी मन से मैं सूचित कर रहा हूं कि 18 नवंबर को गुड़गांव में हमारे आगामी शो को पुनर्निर्धारित करना होगा। बढ़ते प्रदूषण के स्तर और इसे रोकने के उद्देश्य से सरकारी नियमों ने हमारे लिए सुरक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक बना दिया है।
उन्होंने लिखा, मैं सभी को आश्वस्त करता हूं हम एक नई तारीख ढूंढने पर काम कर रहे हैं जो सभी के लिए उपयुक्त हो। आपकी सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जब परिस्थितियां सही होंगी तो मैं आपके साथ मंच साझा करने का इंतजार नहीं करूंगा।
हार्डी संधू के शो को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी। एकाएक शो कैंसिल होने से कार्यक्रम के आयोजकों के साथ हार्डी संधू के फैंस को भी बड़ा धक्का लगा है। हार्डी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। उनके गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya