Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने इस कलाकार से मांगी माफी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने इस कलाकार से मांगी माफी
हर्षवर्धन कपूर, अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई, बॉलीवुड के नए सदस्य हैं। पिछले साल उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा मिर्जिया के साथ अपना करियर शुरू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी और ना ही यह समीक्षकों को पसंद आई। 
इन हालातों के बावजूद, हर्षवर्धन कपूर ने बहुत से बेस्ट डेब्यू अवार्डों पर कब्जा कर लिया परंतु फिल्मफेयर नहीं जीत सके। यह अवॉर्ड उड़ता पंजाब के लिए दिलजीत दोसांज को दे दिया गया। अवॉर्ड सेरेमनी के बाद, हर्षवर्धन ने खुलेतौर पर अपनी नाराज़गी जाहिर की और दोसांज को क्षेत्रीय भाषा का एक्टर कह दिया।  
 
हाल ही में दोसांज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर ध्यान ने देते हुए कहा, "मुझे बुरा नहीं लगा बल्कि मैं तो अनिल कपूर सर का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे हर्षवर्धन से कोई शिकायत नहीं। वह अनिल कपूर सर के बेटे हैं परंतु अभी स्टार नहीं हैं, सही है ना? वह भी एक दिन बड़े स्टार होंगे। मुझे उनसे कोई तकलीफ नहीं। मुझे लगा ही नहीं था कि मैं यह अवॉर्ड जीत जाऊंगा।" 
 
दोसांज ने इससे भी बढ़कर एक ट्वीट के जरिए हर्षवर्धन के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया, "लव यू @हर्षवर्धन-वीरे" ( Love u @HarshKapoor_ Veere) दोसांज के इस प्यार का असर हर्षवर्धन पर भी पड़ा और उन्होंने दोसांज से माफी मांगी। अपनी माफी ट्वीट में हर्षवर्धन ने पापा अनिल कपूर को भी टैग किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान की किक 2 के बारे में बड़ी खबर