पिछले वर्ष रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा ने ट्वीट किया था कि वे आपसी सहमत से अलग हो रहे हैं। अच्छे दोस्त बने रहेंगे और अपने बेटे की पालने-पोसने की जवाबदारी मिलकर उठाएंगे। दोनों ने कुछ दिन अलग रहने का फैसला इसलिए लिया कि यदि मन हुआ तो फिर एक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। खबर है कि अब दोनों ने तलाक लेने का मन बना लिया है और जल्दी ही इस दिशा में आगे बढ़ने वाले हैं। उनके साथ होने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।