निर्देशक प्रदीप सरकार की तबीयत खराब, आगे बढ़ी काजोल की 'हेलीकॉप्टर एला'
काजोल जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'हेलीकॉप्टर एला' में नज़र आने वाली हैं। इसमें काजोल सिंगल मदर बनी हैं। उनके बेटे की किरदार निभाया है रिद्धि सेन ने। इसकी कहानी में काजोल अपने बेटे की ज़िंदगी को सुधारने के लिए उसका कॉलेज जॉइन करती हैं और मां-बेटे की ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं। इसे निर्देशक प्रदीप सरकार ने काफी मज़ेदार तरीके से दर्शाया है।
फिल्म पहले 7 सितंबर को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज़ आगे बढ़ा दी गई है। यह 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसका कारण भी पता चला है। दरअसल फिल्म के निर्देशक प्रदीप को डेंगू हो गया है। डॉक्टर ने फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
फिल्म 'हेलीकॉप्टर एला' अब एक महीने बाद रिलीज़ होगी। प्रदीप ने हालांकि बीमार होने के बावजूद एक सीक्वेंस शूट किया था जिसमें अमिताभ बच्चन की स्पेशल अपीरियंस है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अजय देवगन फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम प्रदीप के बिना नहीं करना चाहते। इसलिए उन्होंने फिल्म को आगे बढ़ा दिया है।
फिल्म को अजय देवगन, धवल जयंतीलाल गढ़ा, अक्षय जयंतीलाल गढ़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। साथ ही इसे को-प्रोड्यूस किया है कुमार मंगल पाठक, ऐ विक्रांत शर्मा, रेशमा कडक्कला, कौशल कांतीलाल गढ़ा और नीरज गाला ने।
अगला लेख