बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीरता पर आधारित है। इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
इस फिल्म के नाम को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म को राहत देते हुए अक्षय की फिल्म 'पृथ्वीराज' का टाइटल चेंज करने की मांग करती जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।
कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि पृथ्वीराज चौहान एक महान सम्राट थे और फिल्म का शीर्षक केवल 'पृथ्वीराज' रखने से समाज के एक बड़े वर्ग की भावनाएं आहत होती हैं। ऐसे में सुझाव के तौर पर कहा गया कि फिल्म का टाइटल 'महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान' होना चाहिए।
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज, संजय दत्त काका कान्हा, सोनू सूद चंद वरदाई और मानुषी छिल्लर संयोगिता के किरदार में नजर आने वाली हैं। यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'पृथ्वीराज' का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। यह फिल्म 10 जून को रिलीज हो रही है।