Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के प्यार के बीच आया धर्म, 4 साल बाद अलग हुआ कपल

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के प्यार के बीच आया धर्म, 4 साल बाद अलग हुआ कपल

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (13:26 IST)
Himanshi Khurana Asim Riaz breakup: हिमांशी खुराना और आसिम रियाज इंडस्ट्री के फेवरेट कपल में से एक थे। दोनों का प्यार रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में परवान चढ़ा था। इस शो के बाद भी दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में थे। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से हिमांशी और आसिम के ब्रेकअप की खबरें आ रही थी। 
 
लेकिन अब हिमांशी खुराना ने खुद आसिम रियाज संग ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लगा दी है। हिमांशी खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने ब्रेकअप की वजह का भी खुलासा किया है। 
 
हिमांशी ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, हां, हम अब साथ नहीं हैं, हमने जो भी समय साथ बिताया है वह बहुत अच्छा रहा है, लेकिन अब हमारी एकजुटता खत्म हो रही है। हमारे रिश्ते का सफर बहुत अच्छा रहा और हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। 
 
हिमांशी ने लिखा, अपने-अपने धर्मों का सम्मान करते हुए हम अपनी विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के प्रति अपने प्यार का त्याग कर रहे हैं। हमारे मन में एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है। हम आपसे हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। हिमांशी।
 
बता दें कि हिमांशी खुराना की बर्थडे पार्टी में आसिम रियाज की गैरमौजूदगी ने उनके ब्रेकअप की खबरों को हवा दी थक्ष। वहीं इसके बाद हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक सीक्रेट नोट पोस्ट किया था। नोट में हिमांशी ने कहा था कि लोग अक्सर धार्मिक मान्यताओं के बारे में पूछते हैं, जबकि उनके दिन की शुरुआत दुर्व्यवहार से होती है। 
 
हिमांशी और आसिम रियाज के बीच की दोस्ती बिग बॉस 13 के घर में प्यार में बदल गई थी। आसिम के लिए हिमांशी ने अपने 9 साल पुराने बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप कर लिया था। बिग बॉस के बाद दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम किया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‍जितेंद्र ने पूरी की कैंसर से जंग लड़ रहे जूनियर महमूद की इच्छा, साथी की हालत देख आंखों में आए आंसू