Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिंदी फिल्म 'आइना' का ट्रेलर हुआ लॉन्च

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिंदी फिल्म 'आइना' का ट्रेलर हुआ लॉन्च
, गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (11:43 IST)
फिल्म 'आइना' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। यह ट्रेलर लॉन्च इवेंट एक बड़ी सफलता थी और इसने इंडस्ट्री के कई उपस्थित लोगों को आकर्षित किया। शरत चंद्र द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक नए जमाने की थ्रिलर है और ट्रेलर को खूब सराहा गया और सभी ने फिल्म रिलीज के लिए उस्ताहित है।

 
मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रेड बल्ब स्टूडियो में आयोजित इस लॉन्च इवेंट में वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ा दिए। इसमें फिल्म की स्टार कास्ट शामिल थी जिसमें रायो बखिरता, दीपिका चरक, ऋषिका बाली शामिल थे। 
 
आईना का निर्देशन मेहुल अथा ने किया है और इसके निर्माता प्रदीप गंगाधरन हैं। निर्माता और निर्देशक दोनों एक साथ काम करने के लिए पूरी तरह से उत्साहित और खुश लग रहे थे।
 
ट्रेलर लॉन्च में सुनील पाल जैसे सेलेब्स की उपस्थिति देखी गई, जो उनकी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे, नसीर खान जाने-माने अभिनेता, सोनिया शर्मा, नैना छाबड़ा की अभिनेत्री द बुल्स ऑफ दलाल स्ट्रीट, एंकर और अभिनेता अभिनंदन सिंह, लुकानंद मिस्टर द्वारा होस्ट किया गया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'शिक्षा मंडल' के लिए गौहर खान ने दिया एक दिन में इस काम को अंजाम, बोलीं- ज्यादा समय नहीं था