बाहुबली 2 की चर्चा होती रही और इसके बीच चुपचाप से एक फिल्म 'हिंदी मीडियम' आई और सुपरहिट हो गई। माउथ पब्लिसिटी का फायदा फिल्म को मिला और मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हिंदी मीडियम न केवल मनोरंजक फिल्म है बल्कि हिंदी बोलने वाले अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए क्या कर गुजरते हैं यह फिल्म में बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में इरफान खान, दीपक डोब्रियाल और सबा कमर की बेहतरीन अदाकारी भी देखने को मिलती है।
बात करते हैं इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की। हाफ गर्लफ्रेंड जैसी सितारों से सज्जित, नामी निर्देशक और बैनर वाली फिल्म के सामने यह रिलीज हुई। हाफ गर्लफ्रेंड खरगोश जैसी तेजी से भागी, लेकिन चुपके से कछुआ 'हिंदी मीडियम' आगे निकल गई।
हिंदी मीडियम ने भारत से पहले सप्ताह में 25.21 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 20.88 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 12.57 करोड़ रुपये और चौथे सप्ताह में 6.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार सप्ताह में यह फिल्म 65.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
सुपरहिट का तमगा इस फिल्म को इसलिए मिला क्योंकि महज 22 करोड़ रुपये में सारे खर्चों को जोड़ कर यह फिल्म तैयार हो गई। लागत से दोगुनी कमाई इसने कर ली तो सुपरहिट तो कहा ही जा सकता है।
अगर ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो भारत से 93.61 करोड़ रुपये और विदेश से 14 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन यह कर चुकी है। ग्रॉस कलेक्शन का जोड़ होता है 107.61 करोड़ रुपये।