हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग पूरी, रैपर बोले- मेरी जिंदगी को करीब से जानने के लिए तैयार रहिए.... | honey singh wraps up shooting for his documentary film

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 12 January 2025
webdunia

हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग पूरी, रैपर बोले- मेरी जिंदगी को करीब से जानने के लिए तैयार रहिए....

Advertiesment
हमें फॉलो करें हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग पूरी, रैपर बोले- मेरी जिंदगी को करीब से जानने के लिए तैयार रहिए....

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (16:40 IST)
honey singh documentary film: मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड विजेता प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा बना रही हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है।
 
हनी सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग पूरी हो गई है! मेरे लिए यह एक क्रेजी इमोशनल राइड रही। इसके लिए मैं अपने निर्देशक मोजेज सिंह और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने इतने प्यार और भरोसे के साथ इसे बनाया। 
 
उन्होंने लिखा, इसे शूट करते हुए करीब डेढ़ साल हो गया। अब फाइनली कुछ महीनों में यह रिलीज होने वाली है। मेरी जिंदगी को करीब से जानने के लिए तैयार रहिए। जय भोलेनाथ, सतनाम वाहेगुरू।
 
बता दें कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए फैंस हनी सिंह की जिंदगी के अनजान पहलू से रूबरू हो सकेंगे। साथ ही हनी सिंह की जिंदगी में आए तमाम उतार-चढ़ावों को भी दिखाया जाएगा।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाह्नवी कपूर ने पूरा किया 'उलझ' का लंदन शेड्यूल, निभाएंगी आईएफएस ऑफिसर का किरदार