Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Munjya का ट्रेलर हुआ रिलीज, अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने लौट आया प्रेत मुंज्या

हमें फॉलो करें Munjya का ट्रेलर हुआ रिलीज, अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने लौट आया प्रेत मुंज्या

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 24 मई 2024 (14:39 IST)
Munjya Movie Trailer: दिनेश विजन अपने कॉमेडी-हॉरर यूनिवर्स की एक और फिल्म 'मुंज्या' लेकर आ रहे हैं। हाल में मेकर्स ने 'मुंज्या' का इंट्रोडयूस करने वाला टीजर शेयर किया था। मुंज्या इंडियन सिनेमा का पहला सीजीआई किरदार है। वहीं अब मेकर्स ने 'मुंज्या' का ट्रेलर रिलीज कर ‍दिया है।
 
'मुंज्या' का ट्रेलर आपकों डरने के साथ-साथ हंसने पर भी मजबूर कर देगा। फिल्म की कहानी चेतुकवाडी नाम के एक गांव के टीनेजर लड़के मुंज्या की कहानी है। वह मुन्नी नाम की लड़की से बेइंताह प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो जाती है। 
 
ट्रेलर में दिखाया गया है मुंज्या की अस्थियां एक पेड़ के नीचे दबा दी गई है। अब उसी पेड़ पर मुंज्या अपने वंशज का इंतजार कर है, जो मुन्नी से शादी की उसकी अधूरी इच्छा पूरी करेगा। एक दिन मुंज्या को उसका वंशज मिल ही जाता है, जिसका नाम बिट्टू है। 
 
मूंज्या बेताल की तरह बिट्टू पर सवार हो जाता है। वह सिर्फ बिट्टू को दिखता है और उसे परेशान करता है। अब बिट्टू कैसे मुंज्या की इच्छा पूरी करेगा यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। ट्रेलर में हॉरर से ज्यादा कॉमेडी देखने को मिल रही है। 
 
फिल्म में मोना सिंह, अभय वर्मा, शरवरी वाघ और सत्यराज अहम किरदार में हैं। इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित किया है। 'मुंज्या' 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Heeramandi में उस्ताद का रोल अदा करने वाले Indresh Malik ने बताया कि कैसे किए उन्होंने कठिन सीन (VDO)