हाउसफुल का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन अच्छा रहा, जिससे उम्मीद जागी है कि फिल्म वीकडेज़ में भी अच्छे प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखेगी।
फिल्म ने चौथे दिन 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन 15.21 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 16.30 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 21.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। चार दिनों में फिल्म ने 61.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और पहले सप्ताह के खत्म होने तक यह आंकड़ा 80 करोड़ रुपये तक जा सकता है।
105 करोड़ रुपये की 'हाउसफुल 3' को 50 करोड़ रुपये विभिन्न राइट्स से मिल चुके हैं। लगभग 120 करोड़ रुपये (देश-विदेश से) के कलेक्शन से यह फिल्म फायदे का सौदा साबित हो जाएगी, जिसकी उम्मीद है।