Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाउसफुल 4 में नहीं होंगी जैकलीन!

Advertiesment
हमें फॉलो करें हाउसफुल 4
हाउसफुल 3 अपने पहले दोनों भागों जितनी सफल नहीं रही। इसके बावजूद इस सीरिज का चौथा भाग बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।

पिं क की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें 
'हाउसफुल 4' का निर्देशन एक बार फिर साजिद खान द्वारा किए जाने की चर्चा है। साजिद खान ने पहले दो भाग निर्देशित किए थे जबकि तीसरा भाग साजिद फरहाद ने निर्देशित किया था। 
दूसरे भाग के बाद साजिद खान और साजिद नाडियाडवाला के बीच संबंध बिगड़ गए थे, लिहाजा तीसरे भाग के निर्देशन की जवाबदारी उनको नहीं सौंपी। इसी बीच साजिद खान ने 'हमशकल्स' और 'हिम्मतवाला' बनाई दोनों ही फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रहीं। 
 
हाउसफुल 4 में जहां साजिद खान का आगमन हो रहा है वहीं जैकलीन फर्नांडिस की बिदाई हो रही है। हाउसफुल में जैकलीन ने एक गाना किया था तो दूसरी ओर हाउसफुल 2 और हाउसफुल 3 में उन्हें हीरोइन बनने का अवसर मिला, लेकिन हाउसफुल 4 से जैकलीन की छुट्टी हो सकती हैं। 
 
सूत्रों का कहना है कि साजिद खान ने शर्त रख दी है कि वे हाउसफुल 4 का निर्देशन तभी करेंगे जब जैकलीन को इसका हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। गौरतलब है कि साजिद और जैकलीन का नाम जुड़ चुका है। बाद में दोनों अलग हो गए। जैकलीन तो सारी बात भूल गई, लेकिन साजिद खान नहीं भूल पाए। शायद इसीलिए वे जैकलीन को हाउसफुल सीरिज से बाहर करने पर आमादा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान के लिए राकेश रोशन हटा लेंगे अपनी फिल्म