इस दिवाली पर हाउसफुल 4 रिलीज होने वाली है। हाउसफुल 3 खास कामयाबी हासिल नही कर पाई थी। हालांकि सौ करोड़ क्लब में फिल्म की एंट्री हुई थी, लेकिन जो फिल्म का बजट था, जितने बड़े सितारे थे, वैसी चमकदार सफलता फिल्म को नहीं मिली थी।
बावजूद इसके सीरिज की चौथी फिल्म यह सोच कर बनाई गई है कि दर्शक इस सीरिज की फिल्मों को, इसके पागलपन को पसंद करते हैं। टीवी पर हाउसफुल सीरिज की फिल्में लगातार दिखाई जाती रहती है और टीआरपी अच्छी खासी रहती है।
इस बार दिवाली का साथ भी फिल्म को मिल गया है। बड़ा त्योहार होने के कारण दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म को 25 प्रतिशत अधिक कमाई हो जाती है।
हाउसफुल 4 के पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं। अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख के साथ-साथ हीरोइनों के भी सिंगल पोस्टर्स सामने आए, जिसमें उनके दो लुक देखने को मिले।
एक तो ताजा लुक, यानी 2019 का और एक 600 वर्ष पहले, यानी कि 1419 का। हर किरदार का डबल रोल है और इसके सहारे कॉमेडी पैदा करने की कोशिश की गई है।
हाउसफुल 4 के पहले के निर्देशक साजिद खान ऐसा हमशक्ल नामक फिल्म में कर चुके हैं। मीटू के चलते साजिद खान को यह फिल्म छोड़नी पड़ी थी और बात में साजिद फरहाद ने उनकी कुर्सी संभाल ली।
फिल्म के पोस्टर्स खास प्रभावित नहीं कर पाए। ऐसा लगा कि केवल लुक्स के सहारे और डबल रोल के जरिये हास्य पैदा करने की कोशिश की गई है। हाउसफुल 4 के पोस्टर्स को लेकर जो क्रेज था वो नजर नहीं आया।
अब फिल्म का ट्रेलर सामने आ रहा है। पोस्टर्स से जो बात नहीं बन पाई है, उम्मीद है कि ट्रेलर से बन जाएगी।