Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘हाउसफुल 4’ के सेट पर सोते हुए पकड़े गए अक्षय कुमार और बॉबी देओल, देखें जगाने पर कैसा था उनका रिएक्शन

हमें फॉलो करें ‘हाउसफुल 4’ के सेट पर सोते हुए पकड़े गए अक्षय कुमार और बॉबी देओल, देखें जगाने पर कैसा था उनका रिएक्शन
, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (18:45 IST)
‘हाउसफुल 4’ के सेट पर अक्षय कुमार और बॉबी देओल को सोते हुए पकड़ा गया। रितेश देशमुख ने जब अपने हार्डकर्किंग को-स्टार को सोते देखा, तो उनका वीडियो बना लिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है। हाउसफुल सीरीज में ‘आखिरी पास्ता’ का किरदार निभाने वाले चंकी पांडे भी इस दौरान रितेश के साथ थे।
 
रितेश ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 22 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 22,800 लोगों ने लाइक भी किया है।
 
वीडियो में अक्षय कुमार फोन पर गाने सुनते हुए एक काउच पर सोते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि बॉबी को एक कुर्सी पर सोते हुए देखा जा सकता है और उनकी गोदी पर एक छोटा सा पंखा भी रखा है। जब एक व्यक्ति आकर अक्षय को जगाता है, तब उन्हें ये एहसास हुआ कि रितेश उनका वीडियो बना रहे हैं, तो वो मुस्कुराने लगते हैं। बॉबी को भी जब जगाया गया, तो वो भी मुस्कुराने लगे।


 
इस वीडियो पर अक्षय ने भी कमेंट किया कि जो सेट पर होता है, वो सेट तक सीमित नहीं रहता है।


 
कॉमेडी से भरपूर ‘हॉउसफुल 4’ की कहानी पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे सितारों की दोहरी भूमिका देखने को मिलेगी।
 

‘हाउसफुल 4’ साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर विवादों में आई ‘कबीर सिंह’, डायरेक्टर ने कहा- ‘मेरी फिल्म हत्या का समर्थन नहीं करती’