Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीतू चंद्रा ने उमराव जान अदा के साथ स्टेज पर दिखाया अपना बेमिसाल अंदाज

संगीत नाटक 'उमराव जान अदा: द वेस्टएंड म्यूजिकल' मे नीतू ने स्टारडम के लिए अपना मार्ग प्रशस्त किया

हमें फॉलो करें नीतू चंद्रा ने उमराव जान अदा के साथ स्टेज पर दिखाया अपना बेमिसाल अंदाज

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 22 मार्च 2024 (11:36 IST)
Neetu Chandra: जब इंडियन हॉलीवुड एक्टर नीतू चंद्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह एक्ट्रेस एक वैश्विक घटना बन जाएगी। उनकी फिल्मोग्राफी इस बात का आदर्श उदाहरण है कि टैलेंट किस तरह सीमाओं और भाषाओं से आगे निकल जाता है। 
 
चाहे वह बॉलीवुड हो, टॉलीवुड हो, हॉलीवुड हो या उनका लेटेस्ट प्रोजेक्ट, एक संगीत नाटक, 'उमराव जान अदा: द वेस्टएंड म्यूजिकल', नीतू ने स्टारडम के लिए अपना मार्ग प्रशस्त किया है और यह उन्होंने अपनी शर्तों पर किया है।
इन सालों में, उन्होंने ऐसे विषय उठाए, जो ट्रू ब्लू कमर्शियल सिनेमा से परे थे। 'ट्रैफिक सिग्नल', 'रण', 'सत्यमेव जयते' या 'ओए लकी लकी ओए!' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को क्रिटिक्स से काफी प्रशंसा मिली। उनकी फिल्मोग्राफी पर एक नजर डालने पर आपको पता चलेगा कि कैसे उनकी चॉइस एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सोशल ड्रिवेन फिल्मों का एक फ्यूज़न रही हैं। 
 
उनकी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट' ने एक्ट्रेस को एक उभरती हुई एक्शन दिवा के रूप में एक नया रूप देने का काम किया।
नीतू ने कहा, ग्लोबल लेवल पर देश को रिप्रेजेंट करना मेरे लिए गर्व की बात है। हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में मेरे काम के अलावा, उमराव जान अदा इंटरनेशनल ऑडियंस के लिए इंडियन कल्चर के एक छोटे से हिस्से का मेरे तरफ से एक दिली प्रदर्शन है। रिस्पांस वास्तव में जबरदस्त है और दुनियाभर से लोग जल्द ही आने वाले शोज में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं। यह तो सिर्फ शुरुआत है, मुझे अभी कई मोर्चे जीतने हैं।
 
इस महीने की शुरुआत में अहमदाबाद में इस प्ले का प्रीमियर हुआ था, उसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जो अपने आप में साबित करता है कि कैसे नीतू के पास पूरे थिएटर का ध्यान खींचने की क्षमता है। उमराव जान अदा के किरदार के साथ, नीतू ने साबित कर दिया कि भले ही वह सिनेमा की एक विशेष जॉनर के लिए जानी जाती हैं लेकिन वह उस अदा और नज़ाकत को नहीं भूली हैं, जिसके लिए बॉलीवुड जाना जाता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Urvashi Rautela को मिला टिकट, फैंस से पूछा क्या राजनीति में करनी चाहिए एंट्री?