Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रितिक के धमाके से अक्षय की उड़ गई नींद!

Advertiesment
हमें फॉलो करें रितिक के धमाके से अक्षय की उड़ गई नींद!
रितिक रोशन की 'मोहेंजो दारो' और अक्षय कुमार की 'रूस्तम' एक ही दिन 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। कोई भी फिल्म निर्माता पीछे हटने को तैयार नहीं है। तय हो चुका है कि दोनों फिल्में इस दिन बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करेगी। फिलहाल एक-दूसरे को पछाड़ने की योजना बन रही है। 
 
अक्षय कुमार ने फिल्म का फर्स्ट लुक बहुत पहले जारी कर बढ़त बना ली थी। रितिक पीछे रह गए थे। उनकी फिल्म का नाम ही लोगों के पल्ले नहीं पड़ रहा था। रितिक धीमे जरूर थे, लेकिन मजबूती के साथ चल रहे थे। 
 
फिल्म 'मोहेंजो दारो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ज्यादातर लोगों को यह पसंद आया है। प्रशंसा पाकर रितिक गदगद हो गए हैं। अक्षय तक भी बात पहुंच चुकी है कि 'मोहेंजो दारो' का ट्रेलर धूम मचा रहा है। बढ़त मान कर आराम से बैठे अक्षय से रितिक ट्रेलर रिलीज होते ही आगे निकल गए हैं। 'मोहेंजो दारो' का नाम लोगों की जुबां पर आ गया है, लेकिन 'रूस्तम' के नाम से इतने लोग परिचित नहीं है। रितिक के इस धमाके से खिलाड़ी कुमार की नींद में खलल पड़ गया है।  
 
सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में दोनों फिल्मों का जोर-शोर से प्रचार किया जाएगा और जुलाई के अंत में तो यह चरम पर होगा। फिलहाल 'सुल्तान' के हल्ले के कारण दोनों फिल्मों से जुड़े लोग चुप बैठे हैं। 
रितिक ने बनाया खास प्लान... अगले पेज पर
 
 

बाजीराव मस्तानी और दिलवाले की टक्कर में सुपरस्टार शाहरुख खान नए नवेले रणवीर सिंह से मात खा बैठे थे। रितिक रोशन ने इस टक्कर से यह सबक सीखा कि किसी भी फिल्म को हल्के से नहीं लेना चाहिए। दोनों फिल्मों के निर्माता और अभिनेता, दर्शकों को खींचने के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन रितिक रोशन ने तो खास प्लान तैयार कर लिया है।
क्या है वो प्लान... अगले पेज पर

रितिक ने फिल्म की पब्लिसिटी के लिए खास व्यूह रचना बनाई है। 'सुल्तान' के रिलीज होने के पहले धीमी गति से प्रचार होगा, लेकिन 'सुल्तान' के रिलीज होते ही धुआंधार तरीके से पब्लिसिटी की जाएगी ताकि 'रूस्तम' से ज्यादा 'मोहेंजो दारो' का नाम सुनाई दे। 
 
जब दो बड़ी फिल्में साथ में प्रदर्शित होती हैं तो सिनेमाघरों के लिए मारा-मारी हो जाती है। दोनों फिल्मों के निर्माता अच्छे सिनेमाघर, ज्यादा से ज्यादा शो की संख्या और अच्छे टाइमिंग चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में रितिक खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। फिल्म के निर्माता यूटीवी ने देश और विदेश में बेहतरीन सिनेमाघर एडवांस में ही बुक कर लिए हैं। यह बात फिल्म के बिजनेस में अहम भूमिका निभाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दद्दू का दरबार : कहां से आया नेगेटिव ब्लड ग्रुप?