गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म 'सुपर 30' में रितिक रोशन, आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं। आनंद कुमार आईआईटी-जेईई में परीक्षा देने वाले बच्चों को तैयारी करवाते हैं। 'सुपर 30' नाम से चलाई जाने वाली इस कोचिंग में उन छात्रों को लिया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और अपनी कोचिंग की फीस नहीं दे सकते। छात्रों के रहने, खाने-पीने और किताबों तक का खर्चा 'सुपर 30' संस्थान द्वारा ही दिया जाता है और इसमें सभी 30 बच्चे पास भी होते हैं।
ऐसे में इस बार भी 'सुपर 30' के बच्चों को मिली सफलता पर सभी को गर्व है। इस बार 'सुपर-30' के 30 छात्रों में से 26 छात्र बेहतरीन अंकों के साथ आईआईटी-जेईई की परीक्षा पास करने में कामयाब हुए हैं। आनंद कुमर और बच्चे तो खुश हैं ही, साथ ही फिल्म में उनकी भुमिका निभाने वाले रितिक रोशन भी काफी खुश हैं।
इस उपलब्धि पर रितिक ने आनंद कुमार को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आप सभी को बधाई। आनंद सर, आपने एक बार फिर कर दिखाया। इसके साथ उन्होंने आनंद कुमार और बच्चों के जश्न की तस्वीरें पोस्ट कीं।
इस साल मिली सफलता के बारे में बताते हुए आनंद कुमार ने कहा कि आज फिर से एक बार आईआईटी प्रवेश परीक्षा के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि जब ईमानदार कोशिश और बेहिसाब मेहनत एक साथ मिल जाए तब कामयाबी कदम चूम ही लेती है। आनंद कुमार की बायोपिक 'सुपर 30' की शूटिंग जारी है। सेट पर से रितिक रोशन के कुछ लुक्स भी जारी हुए जिन्हें काफी पसंद किया गया है।