Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डांस सेंसेशन रितिक रोशन सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर के लिए 'शेर खुल गए' के ​​साथ वापस आ गए हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें डांस सेंसेशन रितिक रोशन सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर के लिए 'शेर खुल गए' के ​​साथ वापस आ गए हैं

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (12:22 IST)
fighter party song sher khul gaye: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फाइटर के जबरदस्त टीज़र और कास्ट के रोमांचक लुक ने इसके एक्शन से भरपूर दुनिया की एक रोमांचक झलक पेश की है। लेकिन ये तो बस शुरूआत थी। 
 
अब फिल्म के चार्ट-टॉपिंग गानों के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाने जाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने इस पार्टी सीज़न 'शेर खुल गए' के साथ अपनी फिल्म की म्यूजिकल सफर की शानदार शुरूआत कर दी हैं।
 
 
धमाकेदार डांस बीट्स से भरपूर, 'शेर खुल गए' आपके पार्टी के जज्बे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करता है। वहीं अपने कमाल के डांसिंग स्कि्लस के लिए मशहूर रितिक रोशन भी सरप्राइज करने में फेल नहीं होते है। इस गाने में उनके डांस मूव्स बेहद शानदार हैं और हर कदम पर जादू बिखेरते हुए इस गाने को दर्शकों के लिए एक सदाबहार ट्रीट बनाते हैं। 
 
गाने में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच की उभरती केमिस्ट्री ने उनके डांस के साथ मिलकर डांस फ्लोर पर आग लगा दी है और जोशिला माहोल बनाया है। कुल मिलाकर ये गाना सभी की प्ले लिस्ट पर राज करने वाला है। 
 
इस गाने को विशाल और शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी हैं, जिसके बोल कुमार ने लिखे हैं। 'शेर खुल गए' विशाल और शेखर द्वारा रचित हैं और बॉस्को-सीज़र की जोड़ी ने इसे गाने को कोरियोग्राफ किया गया हैं, जो इसे एक बेहतरीन पार्टी नंबर बनाता है।
 
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक सिनेमाई अनुभव है जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है।
 
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'फाइटर' में रितिक रोशन, दीपिका दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर के साथ करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय और आमिर मलिक जैसे सितारे भी सपोर्टिंग कास्ट में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'डंकी का ट्रेलर सिर्फ 10 प्रतिशत, फिल्म की असली कहानी अभी बाकी', विक्रम कोचर ने किया खुलासा