Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना संकट में 100 बॉलीवुड डांसर्स की मदद के लिए आगे आए रितिक रोशन, अकाउंट में ट्रांसफर किए पैसे

हमें फॉलो करें कोरोना संकट में 100 बॉलीवुड डांसर्स की मदद के लिए आगे आए रितिक रोशन, अकाउंट में ट्रांसफर किए पैसे
, शनिवार, 25 जुलाई 2020 (18:08 IST)
कोरोना वायरस के कारण फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। बीते कई महीनों से बंद पड़ी फिल्मों की शूटिंग की वजह से कई बॉलीवुड डांसर्स को भी आर्थिक तंगी से जुझना पड़ रहा है। अब उनकी मदद के लिए रितिक रोशन आगे आए हैं।

 
रितिक रोशन ने 100 बॉलीवुड डांसर्स की आर्थिक मदद की है जिनके साथ उन्होंने अपने करियर में कभी ना कभी काम किया था। बॉलीवुड गानों के डांसर कॉर्डिनेटर राज सुरानी ने कहा, रितिक रोशन ने इस कठिन समय में 100 डांसर्स की सहायता की है। उनमें से कई अपने गांव लौट चुके हैं, जबकि कुछ को किराए का भुगतान करने में मुश्किल हो रही है।
 
webdunia
उन्होंने कहा, एक डांसर का परिवार कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है, ऐसे में इन सभी के लिए रितिक रोशन की मदद बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर आई है। बैकग्राउंड डांसर्स खुशी से अभिभूत थे जब उन्हें मैसेज मिला जिसमें लिखा गया था कि रितिक रोशन द्वारा उनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। कोविड संकट के दौरान उनके समर्थन के लिए सभी डांसर्स उनके बेहद आभारी हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक रोशन पिछली बार फिल्म वॉर में नजर आए थे। इस एक्शन फिल्म में रितिक के साथ टाइगर श्रॉफ ने भी काम किया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब तक वेब सीरीज 'अवरोध' की शूटिंग चली मैं चटाई पर सोया : दर्शन कुमार