बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन इन दिनों अपनी लेडी लव सबा आजाद संग पेरिस में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही है। हाल ही में सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में सबा अपने कथित बॉयफ्रेंड रितिक के साथ फ्रांस की सड़कों पर लॉन्ग ड्राइव एंजॉय करती नजर आ रही हैं। वीडियो में रितिक कार ड्राइव कर रहे हैं हालांकि उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। वह गाड़ी चलाते हुए अपनी टोपी उतारते हैं और हेलो करते हैं। फैंस हाथों से समझ गए हैं कि यह शख्स रितिक की है।
फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, रितिक लेफ्ट साइड पर है। एक अन्य ने लिखा, रितिक की ब्लैक रिंग। एक अन्य यूजर ने लिखा, रितिक सर ड्राइव कर रहे है।
इससे पहले सबा ने अपनी तस्वीर शेयर की थी जिसे रितिक रोशन ने क्लिक किया था। इस तस्वीर के साथ सबा ने कैप्शन में लिखा था, 'ना ही सेल्फी है और ना ही ये मेरी कॉफी है, फोटो रितिक रोशन ने क्लिक की है।'
बता दें कि रितिक और सबा ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। सबा अक्सर रितिक के साथ डिनर डेट पर स्पॉट होती रहती हैं। सबा रितिक की फैमिली के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।